सभी जिलों के एसपी को अलर्ट
जानकारी के अनुसार, रथ मेला और मुहर्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय आईजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों के एसपी को बताया गया है कि 27 जून को पूरे राज्य में रथ मेला का आयोजन होगा. वहीं, नौ दिन बाद यानी छह जुलाई को घुरती रथ मेला होगा. इसी दिन छह जुलाई को ही मुहर्रम मनाने की सूचना है. इसलिए इस दिन विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन बिंदुओं पर दिये गये हैं निर्देश
- अवैध शराब और जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाये. साथ ही मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र और रास्ते में विशेष निगरानी रखी जाये.
- सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने इलाकों में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विवादित समस्याओं का समाधान कर लें.
- पुलिस प्रशासन द्वारा सघन गश्ती किये जाने की जरूरत है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
- मेला वाली जगह पर कुछ गैंग सक्रिय होकर मादक पदार्थ या हथियार की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. इसकी निगरानी रखी जाये.
- विधि-व्यवस्था संभालने के लिए विवादित स्थलों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जरूरी है. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें 22 जून को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से भी महंगा एलपीजी सिलेंडर झारखंड में, जानें आपको आज कितने में मिलेगा रसोई गैस
विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने की जरूरत
राज्य की सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए त्योहार के दौरान विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. आईजी अभियान की ओर से पूर्व में रथ मेला के दौरान घटित घटनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है. साथ ही सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जिलों के एसपी से पिछले पांच साल के दौरान रथ मेला के दौरान हुए विवाद के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. जिससे कि इन विवादों का पहले ही समाधान सुरक्षा की दृष्टि से कर लिया जाये.
इसे भी पढ़ें
Monsoon Rain in Jharkhand: झारखंड में झूम के बरसा मानसून, 229.1 मिमी हुई वर्षा, सामान्य से 126% अधिक
बिरहोर जनजाति की पहली ग्रेजुएट बिटिया बनी रश्मि, जानें कैसे खींचा देश का ध्यान
मिलिए, बसंती ऑटो वाली से, मुंबई की बाला रांची की सड़क पर भरती है फर्राटा