स्कूल ने बाघ के रेस्क्यू में मदद करनेवाली बच्ची और पिता को सम्मानित किया

चिराग नर्सरी मुरी की ओर से बुधवार को प्रखंड के मारदू निवासी एवं उर्सुलाइन की छात्रा सोनिका कुमारी व उसके पिता पुरेंद्र महतो को सम्मानित किया गया.

By VISHNU GIRI | July 2, 2025 8:23 PM
an image

सिल्ली. चिराग नर्सरी मुरी की ओर से बुधवार को प्रखंड के मारदू निवासी एवं उर्सुलाइन की छात्रा सोनिका कुमारी व उसके पिता पुरेंद्र महतो को सम्मानित किया गया. विद्यालय के निदेशक दिनेश महतो एवं शिक्षक धीरेन महतो ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किया. ज्ञात हो कि सोनिका एवं उसके पिता पुरंदर ने पिछले दिनों इलाके में आये एक बाघ को अपने घर में बंद करके साहस का परिचय दिया था. उनके इस काम से न केवल कई लोगों की जाना बच गयी थी, बल्कि वन विभाग को भी बाघ को रेस्क्यू करने में आसानी हुई. विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार महतो ने बताया कि सम्मान में एक राशि एवं दी गयी है. उन्होंने भविष्य में सोनिका को पढ़ाई में भी मदद का भरोसा दिलाया. इस मौके पर सरस्वती, रौशनी, बबीता, बिनीता, सुनीता, सुमन, रीता, मनीषा, पुष्पा, कल्याणी, रितु, काजल, ज्योति, ब्यूटी, अंजू बाला, सुष्मिता, मून बनर्जी सहित स्कूल के कर्मचारी और बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version