रांची : संत मरिया महागिरजाघर में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि आदि में शब्द था, शब्द ईश्वर के साथ था, शब्द ईश्वर था, शब्द ने शरीर धारण किया और वह हमारा मुक्तिदाता बना. यह सब इसलिए क्योंकि ईश्वर हमें बहुत प्यार करते हैं. ईश्वर ने मनुष्य को इतना प्यार किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को इस संसार में भेज दिया, ताकि जो काेई उस पर विश्वास करे, उसका सर्वनाश न हो, बल्कि उसे अनंत जीवन प्राप्त हो. हम ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं और आनंद मनाते हैं क्योंकि ईश्वर ने अपने ही बेटे को हमारे पास भेजा है. हमारे लिए दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें