
रांची/कांके. कांके थाना क्षेत्र में दो और खेलगांव थाना क्षेत्र में एक महिला से अपराधियों ने चेन की छिनतई कर ली. बुकरु निवासी महिला गीता कुमारी (52) से शुक्रवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से चेन छीन ली. घटना दो मई की सुबह लगभग 10.30 बजे की है. कांके थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गीता कुमारी ने कहा है कि वह बुकरु जतरा मैदान के समीप स्थित दुर्गा मंदिर जा रही थी. इसी बीच मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधी पीछे से आये और गले से चेन छीन कर भागने लगे. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए मोटरसाइकिल के पीछे बैठे भाग रहे अपराधी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का देकर भाग गया. वहीं 30 अप्रैल को अरसंडे में भी बाइक सवार दो अपराधी जय प्रकाश नगर अरसंडे निवासी महिला सीता देवी के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये. वहीं खेल गांव थाना क्षेत्र के होटवार क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला से शुक्रवार की शाम चेन छीन ली और फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है