Home झारखण्ड रांची Ranchi News : एक माह में सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट

Ranchi News : एक माह में सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट

0
Ranchi News : एक माह में सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट

रांची.

गहनों के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले एक माह सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आयी है. जानकारी के अनुसार, 18 मई को सोने की कीमत 86,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जबकि, 18 अप्रैल को सोने की कीमत 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस संबंध में बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी ने कहा है कि छोटी अवधि में आगे भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जियो पॉलिटिकल ठीक होगा, कीमतों में गिरावट आयेगी. साथ ही अमेरिका के टैरिफ वाॅर के कारण बाजार में अनिश्चितता के कारण जो उछाल आया था, वह स्थिर हो रहा है. इसके अलावा भारत में ब्याज दरों में आये बदलाव के कारण रियल इस्टेट में निवेश बढ़ेगा और इस कारण सोने के दामों में कमी आयेगी.

चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं

चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं है. 18 मई को चांदी की कीमत 1,02,000 रुपये प्रति किलो थी. जबकि, एक माह पहले भी इसकी कीमत 1,02,000 रुपये प्रति किलो ही थी. हालंकि, इसी अवधि में चांदी की कीमतें 1,03,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version