Gold Silver Price: नवरात्रि में खरीदना चाहते हैं सोना चांदी के गहने तो आज का दिन बेहतर, जानें ताजा भाव

कल 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का रेट 54,250 तय किया गया था. जबकि अन्य शहरों की बात करें तो देवघर, जमशेदपुर तथा धनबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम का मूल्य 55796 रुपये है

By Sameer Oraon | October 12, 2023 10:16 AM
feature

रांची : नवरात्रि का त्योहार नजदीक है. ऐसे में कई लोग पूजा को लेकर गोल्ड सिल्वर के गहने बनाने के बारे में सोचते हैं. अगर आप भी दुर्गा पूजा को लेकर सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए आज का दिन अच्छा है. क्योंकि सोने के रेट में स्थिरता देखी गयी है तो वहीं, चांदी के भाव में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 58,010 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं,चांदी प्रति किलो 75,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 10 ग्राम का मूल्य 55,250 रुपये तय की गयी है. जबकि कल 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का रेट 54,250 तय किया गया था. जबकि अन्य शहरों की बात करें तो देवघर, जमशेदपुर तथा धनबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम का मूल्य 55796 रुपये है. जबकि कल इन शहरों में इसकी कीमत 55403 रुपये आंकी गयी थी.

Also Read: Gold Silver Price: राजधानी रांची में सोना की कीमत बढ़ी, चांदी का भाव स्थिर, जानें अन्य शहरों का क्या है हाल
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

सोने के गहने खरीदते समय हमेशा क्वालिटी को ध्यान में रखकर ही खरीदारी करनी चाहिए. इसके लिए आपको गहने के हॉलमार्क को देखना बहुत जरूरी है. क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बताते चलें कि भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है.जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

क्या होता है 24 कैरेट सोना?

आपने कई बार 24, 22 और 18 कैरेट सोने के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोगों के पास इसकी सही जानकारी होती है. दरअसल, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. बाजार में भी इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह का एलॉय यानी दूसरा धातू नहीं मिला होता है. 24 कैरेट का सोना इतमा मुलायम और लचीला होता है कि इससे रेगुलर ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसका इस्‍तेमाल सिक्‍के और गोल्ड बार बनाने मेंकिया जाता है. इसके अलावा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में भी इसका उपयोग किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version