Ranchi News : गोल्ड की महंगाई, कैसे बजे शहनाई

अपना सोना लखटकिया बन चुका है.लगातार उठती कीमत से आम जन भी खामोश हो गये हैं.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 23, 2025 1:02 AM
feature

रांची. अपना सोना लखटकिया बन चुका है.लगातार उठती कीमत से आम जन भी खामोश हो गये हैं. उनकी निगाहें सोने के बढ़ते भाव पर टिकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित ऐसे परिवार और लोग हुए हैं, जिनके घरों में शहनाई गूंजनेवाली थी. सोने की बढ़ी कीमत ने शादी का बजट ही बिगाड़ दिया है. सोना आम आदमी के बजट से बाहर जाता दिख रहा है. 22 अप्रैल, 2025 को 24 कैरेट सोना 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं एक साल पहले 22 अप्रैल, 2024 को 24 कैरेट सोना 75,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. एक साल में कुल 25,780 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हो गयी है.

चार साल में लगभग दोगुनी हुई कीमत

आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में आनेवाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी. डॉलर में कमजोरी के कारण कीमतों में अस्थायी उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन लंबे समय से सोना अब भी मजबूत निवेश विकल्प बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version