Ranchi : एचइसी के आएंगे अच्छे दिन, उद्योग मंत्री ने बताया पूरा प्लान
इधर, एचइसी कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 35वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने तीनों प्लांटों और मुख्यालय के समक्ष बकाया 20 माह का वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2024 12:52 PM
रांची : एचइसी के हजारों कर्मियों एवं उनके परिजनों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौटेगी. मंगलवार को उक्त बातें भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने विधायक नवीन जायसवाल व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी से दिल्ली में बैठक के दौरान कही. नवीन जायसवाल ने बताया कि भारी उद्योग मंत्री के समक्ष एचइसी व कर्मियों की परेशानियां और विभिन्न मांगें रखी गयीं. साथ ही बताया कि एचइसी कर्मी पिछले एक माह से बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
श्री जायसवाल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि भेल की एक टीम को एचइसी भेजा गया है. टीम एचइसी का सर्वेक्षण कर बहुत जल्द पुनरुद्धार एवं वहां के कर्मियों के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्ययोजना बनायेगी. इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित है. एचइसी कर्मियों के मांगों के संदर्भ में भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द भेल के माध्यम से एचइसी का कायाकल्प होगा. भेल के माध्यम से ही एचइसी को कार्यादेश और पूंजी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री जायसवाल ने कहा कि वह बुधवार को रांची लौटने पर एचइसी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस बाबत विस्तार से जानकारी देंगे.
35वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
इधर, एचइसी कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 35वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने तीनों प्लांटों और मुख्यालय के समक्ष बकाया 20 माह का वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने किसी को प्लांट और मुख्यालय के अंदर जाने नहीं दिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।