Good News: रांची-झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे दिए जाने लगे हैं. हेमंत सोरेन सरकार की सख्ती के बाद बच्चों की भोजन की थाली में अंडे दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों भोजन का अधिकार अभियान ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर इस बाबत विरोध प्रदर्शन किया था और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हर रोज एक अंडे देने की वकालत की थी.
Eggs have finally appeared in Jharkhand’s anganwadis, after the Chief Minister cracked the whip in response to public agitations. An egg a day for every child who wants it – this should be national policy!
— Road Scholarz (@roadscholarz) September 13, 2024
(Photo credit: Sandeep Pradan) pic.twitter.com/CQOwVhirrX
भोजन का अधिकार अभियान ने की थी अंडे देने की मांग
भोजन का अधिकार अभियान की ओर से 10 सितंबर को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हर रोज अंडे देने की मांग की गयी थी. झारखंड सरकार ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हर रोज अंडे देने का वादा किया था. इस वादे के तहत सरकार की ओर से निर्देश भी दिए गए थे. इसके बाद भी आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडे नहीं दिए जा रहे थे. भोजन का अधिकार अभियान की मानें, तो कुछ आंगनबाड़ी सेविकाओं को मालूम भी नहीं कि तीन से छह साल के बच्चों को रोज अंडे देने हैं.
योगेंद्र यादव ने भी किया था इनकी मांग का समर्थन
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भोजन का अधिकार अभियान की ओर से पिछले दिनों अंडे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसमें रंग-बिरंगी तख्तियां और हाथों में उबले अंडे लेकर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की थी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चों को रोज अंडे देने की मांग रखी. इससे संबंधित पर्चा भी बांटा. इसमें प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव, ज्यां द्रेज, एलिना होरो, अशर्फीनंद प्रसाद, गुरजीत सिंह, अंबिका यादव, टॉम कावला समेत रांची, लातेहार, पलामू, बोकारो और सरायकेला खरसावां के लोग शामिल हुए. योगेंद्र यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों को हर रोज अंडे देने की जरूरत है. भोजन का अधिकार अभियान ने बताया कि झारखंड के बच्चे दुनिया के सबसे कुपोषित बच्चों में से एक हैं. इसलिए इन्हें हर रोज अंडे देने की जरूरत है.
Also Read: भागलपुर से दुमका पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, 15 को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह