Good News: झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगे अंडे, इनकी पहल लायी रंग

Good News: भोजन का अधिकार अभियान की पहल रंग लायी. सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भोजन में अंडे मिलने लगे.

By Guru Swarup Mishra | September 13, 2024 7:25 PM
an image

Good News: रांची-झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे दिए जाने लगे हैं. हेमंत सोरेन सरकार की सख्ती के बाद बच्चों की भोजन की थाली में अंडे दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों भोजन का अधिकार अभियान ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर इस बाबत विरोध प्रदर्शन किया था और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हर रोज एक अंडे देने की वकालत की थी.

भोजन का अधिकार अभियान ने की थी अंडे देने की मांग

भोजन का अधिकार अभियान की ओर से 10 सितंबर को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हर रोज अंडे देने की मांग की गयी थी. झारखंड सरकार ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हर रोज अंडे देने का वादा किया था. इस वादे के तहत सरकार की ओर से निर्देश भी दिए गए थे. इसके बाद भी आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडे नहीं दिए जा रहे थे. भोजन का अधिकार अभियान की मानें, तो कुछ आंगनबाड़ी सेविकाओं को मालूम भी नहीं कि तीन से छह साल के बच्चों को रोज अंडे देने हैं.

योगेंद्र यादव ने भी किया था इनकी मांग का समर्थन

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भोजन का अधिकार अभियान की ओर से पिछले दिनों अंडे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसमें रंग-बिरंगी तख्तियां और हाथों में उबले अंडे लेकर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की थी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चों को रोज अंडे देने की मांग रखी. इससे संबंधित पर्चा भी बांटा. इसमें प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव, ज्यां द्रेज, एलिना होरो, अशर्फीनंद प्रसाद, गुरजीत सिंह, अंबिका यादव, टॉम कावला समेत रांची, लातेहार, पलामू, बोकारो और सरायकेला खरसावां के लोग शामिल हुए. योगेंद्र यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों को हर रोज अंडे देने की जरूरत है. भोजन का अधिकार अभियान ने बताया कि झारखंड के बच्चे दुनिया के सबसे कुपोषित बच्चों में से एक हैं. इसलिए इन्हें हर रोज अंडे देने की जरूरत है.

Also Read: भागलपुर से दुमका पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, 15 को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Also Read: Jharkhand Politics: बांग्लादेशी घुसपैठ पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तल्ख टिप्पणी, 16 सितंबर को पाकुड़ आने की अपील की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version