Good News: झारखंड की 7.5 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा

Good News: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या 53.35 लाख थी. इनमें से 44.70 लाख लाभुकों के बैंक अकाउंट में 13 मई से पैसे भेजे जा रहे हैं. शेष 7.5 लाख लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ था. इसलिए उनके अकाउंट में पैसे भेजना बंद कर दिया गया.

By Mithilesh Jha | June 17, 2025 7:39 PM
an image

Good News|Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana: झारखंड की 7.5 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मंईयां सम्मान योजना पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके मुताबिक, 7.5 लाख महिलाओं को हेमंत सोरेन की सौगात मिलने वाली है. जी हां, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ अब उन 7.5 लाख महिलाओं को भी मिलेगा, जिनको इस योजना से वंचित होना पड़ गया था.

मंईयां सम्मान योजना का अप्रैल का पैसा जल्द मिलेगा

इन महिलाओं ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया था, लेकिन उनकी आधार सीडिंग नहीं हुई थी. इसलिए इन्हें अप्रैल से हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना से वंचित होना पड़ रहा था. सभी की आधार सीडिंग पूरी कर ली गयी है. इसलिए अब इनके बैंक खाते में भी मंईयां सम्मान के पैसे आने लगेंगे.

आधार से लिंक नहीं था 7.5 लाख बैंक अकाउंट

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या 53.35 लाख थी. इनमें से 44.70 लाख लाभुकों के बैंक अकाउंट में 13 मई से पैसे भेजे जा रहे हैं. शेष 7.5 लाख लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ था. इसलिए उनके अकाउंट में पैसे भेजना बंद कर दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हाई लेवल मीटिंग के बाद हुई 24 जिलों की समीक्षा

इस विषय पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें उन बैंक खातों की समीक्षा की गयी. सभी 24 जिलों के डाटा की समीक्षा के बाद पता चला कि सिमडेगा जिले की सबसे कम महिला लाभुकों के खाते में अप्रैल की राशि नहीं भेजी गयी है. राजधानी रांची, हजारीबाग, धनबाद और बोकारो जिलों में सबसे कम महिलाओं के खाते का सत्यापन हो पाया था.

सत्यापित लाभुकों की संख्या 52 लाख पहुंची

हाई लेवल मीटिंग और समीक्षा के बाद पता चला कि कुल 53.35 लाख में से 40.02 लाख अकाउंट की ही आधार सीडिंग हो पायी है. पीएफएमएस ने जून में खातों के सत्यापन का काम पूरा कर लिया. इसके बाद मंईयां सम्मान योजना की सत्यापित लाभुकों की संख्या 52 लाख से अधिक हो गयी है. इनमें से 44 लाख से अधिक महिलाओं को अप्रैल का पैसा मिल चुका है.

जून में पूरी हुई 7.6 लाख लाभुकों की आधार सीडिंग

अधिकारी ने बताया कि 7.65 लाख लाभुकों की आधार सीडिंग पूरी हो चुकी है. अब उनके अकाउंट में भी पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभाग का कहना है कि अब तक जितनी महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के तहत पंजीकरण करवाया था, उनके खाते में पैसे आने शुरू हो गये हैं. बाकी महिलाओं के अकाउंट में भी जल्द ही अप्रैल के पैसे पहुंच जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

Aaj Ka Mausam: आज 17 जून को झारखंड के इन 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आईएमडी से जारी हुआ येलो अलर्ट

झारखंड हाईकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़! भाजपा ने सरकार पर लगाया घटिया सुरक्षा उपकरण खरीदने का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version