लोकसभा चुनावों में ओवरटाइम करने वाले कर्मियों के लिए खुशखबरी, पारिश्रमिक में हुई वृद्धि

सामान्य कार्य दिवस में छह बजे शाम से रात 10 बजे तक 225 रुपये और रात 10 बजे के बाद या 12 घंटे से अधिक कार्य लेने के एवज में 450 रुपये प्रतिदिन दिये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2024 5:05 AM
an image

चुनाव कार्य में ओवरटाइम या नाइट ड्यूटी करने पर अधिकारियों व कर्मियों को दिये जाने वाले अतिरिक्त पारिश्रमिक भत्ते में वृद्धि की गयी है. कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में हुई वृद्धि व सप्तम वेतनमान को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मियों को निर्धारित अवकाश के दिनों समेत सामान्य कार्यावधि से अधिक काम करने के लिए संशोधित पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. पारिश्रमिक की राशि पाने वाले पदाधिकारियों की पात्रता का निर्धारित राज्य स्तर पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी और जिला स्तर पर उपायुक्त करेंगे. क्लास टू के पदाधिकारियों को 850 रुपये, क्लास थ्री को 600 रुपये व क्लास फोर के कर्मियों को 450 रुपये प्रतिदिन देय होगा. सामान्य कार्य दिवस में छह बजे शाम से रात 10 बजे तक 225 रुपये और रात 10 बजे के बाद या 12 घंटे से अधिक कार्य लेने के एवज में 450 रुपये प्रतिदिन दिये जायेंगे. पारिश्रमिक की राशि कर्मी के बैंक एकाउंट में भेजी जायेगी. अवकाश के दिन क्षतिपूरक अवकाश देय नहीं होगा.


नक्सलियों ने की लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा

भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. यह घोषणा प्रेस बयान जारी कर उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के सचिव कामरेड आनंद ने की है. इन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि सभी पार्टियां अपने-अपने विरोधी दलों पर आरोप-प्रत्यारोप का कीचड़ उछाल रहे हैं. ऐसे में चुनाव में सच्चे लोकतंत्र का प्रभाव शून्य हो जाता है और धन तंत्र हावी हो जाता है. ऐसे में जिस पार्टी के प्रत्याशी के पास जितना ज्यादा लूट का धन, जीत की गारंटी भी उसी की होती है. चुनाव संपन्न होने के बाद सरकारों के गठन के समय भी इसका खूब उपयोग किया जाता है. इससे अब भारत का प्रत्येक नागरिक अवगत है. शोषण के कारण झारखंड जवानी में बुढ़ापे जैसा हो गया है. इसलिए नक्सलियों की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

Lok Sabha Election 2024 : रांची से बन्ना गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा चुनाव…
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version