खुशखबरी: झारखंड में फिर छलकेगा जाम! 285 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री; अगले माह लागू होगी नयी नीति

Liquor Shop open in Jharkhand: राज्य में कुछ दिनों के ड्राई डे के बाद अब एक बार फिर से शराब की बिक्री शुरू हो गयी है. कुल 1295 दुकानों का ऑडिट पूरा हो गया है. इनमें से 285 दुकानों में जेएसबीसीएल की देख-रेख में शराब की बिक्री भी शुरू हो गयी है. इन दुकानों में पहले से कार्य कर रहे वैसे सेल्समैन, जिन पर पूर्व में किसी प्रकार की गड़बड़ी का आरोप नहीं है.

By Dipali Kumari | July 10, 2025 11:22 AM
an image

Liquor Shop open in Jharkhand: झारखंड के शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य में कुछ दिनों के ड्राई डे के बाद अब एक बार फिर से शराब की बिक्री शुरू हो गयी है. झारखंड के खुदरा शराब दुकानों के ऑडिट का कार्य अब अंतिम चरण में है. कुल 1295 दुकानों का ऑडिट पूरा होने के बाद जेएसबीसीएल ने इन दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. इनमें से 285 दुकानों में जेएसबीसीएल की देख-रेख में शराब की बिक्री भी शुरू हो गयी है. आज गुरुवार को सभी दुकानों का ऑडिट पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

शराब दुकानों पर होगी होमगार्ड जवान की तैनाती

इन दुकानों में पहले से कार्य कर रहे वैसे सेल्समैन, जिन पर पूर्व में किसी प्रकार की गड़बड़ी का आरोप नहीं है, उनके माध्यम से फिलहाल दुकानों का संचालन शुरू किया गया है. इन दुकानों में आवश्यकता के अनुसार दो से तीन सेल्समैन दैनिक मानदेय पर रखे जा रहे हैं. इसके अलावा दुकानों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरत के अनुसार होमगार्ड के जवान भी तैनात किये जाने की तैयारी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राज्य में कुल 1453 खुदरा शराब की दुकानें

मालूम हो राज्य में कुल 1453 खुदरा शराब की दुकानें हैं. 1 जुलाई से दुकानों के ऑडिट का कार्य शुरू हुआ था. 5 जुलाई तक ऑडिट कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दिया गया था. दुकानों के ऑडिट व हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकानों के संचालन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.

अगले माह लागू होगी नयी नीति

झारखंड में उत्पाद विभाग ने नयी उत्पाद नीति लागू करने को लेकर भी आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले माह के अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. दुकानों के आवंटन को लेकर सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है. विभाग के निर्देश के अनुरूप जिला स्तर पर इसके परीक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह समेत कई VVIP पहुंचे रांची, सीएम हेमंत सोरेन करने वाले हैं बड़ी मांग

Ranchi News: पहाड़ी मंदिर के आसपास से हटेंगी दुकानें; मंदिर में अरघा से होगा जलाभिषेक, एसडीओ ने दिए सख्त निर्देश

मूसलाधार बारिश के बीच जामताड़ा में बड़ा हादसा, मिट्टी का घर ढहने से दादी व पोते की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version