Good News: अब चुटकियों में होगा समस्याओं का समाधान, सिर्फ इस मोबाइल नंबर पर करनी है शिकायत

Good News: रांची के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. आसानी से वे शिकायत कर सकेंगे. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक ह्वाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है. इसके जरिए शिकायत का समाधान किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | December 2, 2024 5:41 PM
an image

Good News: रांची-रांचीवासियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए या शिकायत करने के लिए परेशान नहीं होना होगा. 9430328080 नंबर पर वे जिला प्रशासन को अपनी परेशानी बता सकेंगे. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इस नंबर की पायलट लॉन्चिंग की. उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों की सुविधा एवं उनकी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से ये पहल की गयी है. समय के साथ इस प्लेटफॉर्म से शिकायत प्राप्त करने और समाधान की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

24 घंटे कर सकेंगे शिकायत

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ह्वाट्सएप ग्रुप 9430328080 चौबीस घंटे एक्टिव रहेगा. इस ग्रुप में प्राप्त शिकायतों के लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है. उनके सहयोग के लिए दो अन्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

तीन शिफ्ट में हुई है कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

ह्वाट्सएप ग्रुप 9430328080 पर रांची समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं में होने वाले कार्यों और आम लोगों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए तीन शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्य अवधि सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक होगी. प्रतिनियुक्त कर्मी प्राप्त शिकायतों को समय से संबंधित विभागों को अग्रसारित करेंगे. इसके साथ ही की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएंगे.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में 8 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, तीन दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

Also Read: झामुमो विधायक के काफिले की 6 गाड़ियां आपस में टकराईं, कारों का हो गया ये हाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version