रिम्स की जर्जर भवन अप्रिय घटना का कर रही इंतजार! कहीं छत तो कहीं टूट रहे दीवार

RIMS Hospital : रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की जर्जर भवनों को देख ऐसा लग रहा है मानो किसी अप्रिय घटना का इंतजार हो रहा हो. प्रभात खबर की टीम ने कल रविवार को रिम्स का जायजा लिया. इस दौरान वहां की कुछ चीजों को देख यह बात सामने आयी कि अस्पताल के कई विभाग बेहद खराब हालत में हैं.

By Dipali Kumari | May 5, 2025 5:21 PM
an image

RIMS Hospital : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में शनिवार (3 अप्रैल 2025) को हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को अस्पताल के बी ब्लॉक मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की छत अचानक टूट कर गिर गयी. इस दर्दनाक हादसे के बाद से अब राज्य के अन्य अस्पतालों के जर्जर भवनों और उसके रख-रखाव पर सवाल उठ रहे हैं. राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स का हाल भी बेहाल है.

अस्पताल के कई विभागों की हालत बदहाल

रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की जर्जर भवनों को देख ऐसा लग रहा है मानो किसी अप्रिय घटना का इंतजार हो रहा हो. प्रभात खबर की टीम ने कल रविवार को रिम्स का जायजा लिया. इस दौरान वहां की कुछ चीजों को देख यह बात सामने आयी कि अस्पताल के कई विभाग बेहद खराब हालत में हैं. अस्पताल में आर्थो विभाग की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. यहां का प्लास्टर भी हट गया है और सरिया बाहर निकला हुआ है. भवन की यह दयनीय हालत कभी भी अस्पताल में आने वाले मरीजों और डॉक्टरों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. वर्षों पहले बने इस भवन की कई वर्षो से मरम्मत नहीं हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीढ़ियों की रेलिंग में लगा जंग

न्यूरो विभाग की दीवारों और छतों का प्लास्टर भी धीरे-धीरे निकल रहा है. ऊपर जाने के लिए बनी सीढ़ियों के लोहे के रेलिंग में जंग लग चुका है. अगर समय रहते इनकी मरम्मत नहीं हुई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसके अलावा मेडिसिन विभाग में कई जगहों पर फर्श टूटा-फूटा है. इस कारण मरीजों को स्ट्रेचेर से लाने ले जाने में भी काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में यहां जल-जमाव की समस्या बेहद आम हो गयी है. अस्पताल के शौचालयों की हालत बत से बत्तर है. अस्पताल में अधिकतर जगहों पर छत से पानी टपकता है.

इसे भी पढ़ें

“पाकिस्तानियों भारत छोड़ो” के नारे लगाते हुए रांची की सड़कों पर उतरी भाजपा

झारखंड हाईकोर्ट ने लंबे समय से 67 मामलों में नहीं दिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

खुशखबरी: होल्डिंग टैक्स पर छूट देने का ऐलान, बकाया टैक्स पर लगेगा जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version