झारखंड में आपके लिए ये हैं शानदार सरकारी योजनाएं, देखें पूरी लिस्ट

Government Schemes in Jharkhand: झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आम जनों के कल्याण के लिए कई तरह की अलग-अलग योजनाएं चलायी जाती है. इन सभी योजनाओं का एक मात्र उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोगों का कल्याण करना है. अगर आप इन योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां सभी योजनओं की सूची दी गयी है.

By Dipali Kumari | May 27, 2025 5:25 PM
feature

Government Schemes in Jharkhand: झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आम जनों के कल्याण के लिए कई तरह की अलग-अलग योजनाएं चलायी जाती है. इन सभी योजनाओं का एक मात्र उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोगों का कल्याण करना है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, वृद्धों, भिक्षुक, यौनकर्मी, ट्रांसजेंडर एवं अन्य वर्गों के लिये विभिन्न योजनाएं चलायी जाती है. इन सभी योजनाओं के तहत लाभुकों को अलग-अलग तरह के लाभ मिलते हैं.

आंगनबाड़ी द्वारा दी जाती है कई सुविधाएं

राज्य में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिये आंगनबाड़ी से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है. इसके अलावा आंगनबाड़ी के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कई सेवाएं भी दी जाती है. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी के द्वारा छोटे बच्चों के लिये शिक्षा भी सुनिश्चित की जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कई योजनाओं के तहत मिलती है आर्थिक सहायता

विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जाती है. जैसे कि बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने और किशोरियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये सावित्री बाई फुले योजना के तहत किशोरियों को अलग-अलग किस्तों सें कुल, 40,000 रुपये मिलते है. वहीं गर्भवती महिलाओं को प्रथम प्रसव पर 5000 रुपये और दूसरे प्रसव पर 6000 रुपये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलते है.

सभी योजनाओं की सूची

इसी तरह की ढेरों योजनाएं महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही है. इन सभी योजनाओं की सूची नीचे दी गयी है.

  • कंबल एवं वस्त्र वितरण योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना (वर्ष 60-79 के लिए)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना ( 80 साल से अधिक)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विभिन्न योजना
  • वात्सल्य योजना
  • पोषण अभियान योजना
  • राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
  • महिला एवं किशोरी कल्याण योजना
  • आंगनबाड़ी चलो अभियान योजना
  • मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री किशोरी कल्याणार्थी योजना

इसे भी पढ़ें

झारखंड में सस्ता हुआ प्याज, थोक मंडी में 10 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा, किसानों की चिंता बढ़ी

7वीं पास मां और तीसरी पास पिता की बेटी रितु बनी टॉपर, अब इंजीनियर बनने की है हसरत

झारखंड को जवाहरलाल नेहरू से मिली कई सौगातें, पढ़िए ये खास आर्टिकल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version