सरकार बताये, आदिवासी कौन और जनजाति कौन : परिषद

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक बुधवार को हुई. इसमें परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आदिवासियों के प्रति सरकार के सौतेले व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की.

By PRAVEEN | June 26, 2025 12:46 AM
an image

रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक बुधवार को हुई. इसमें परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आदिवासियों के प्रति सरकार के सौतेले व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की. परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि इस देश में आदिवासी प्रथम निवासी रहे हैं. इस बात को बुद्धिजीवियों और मानवशास्त्रियों ने भी स्वीकारा है. मुगल साम्राज्य से अंग्रेजी हुकूमत के समय में बोलचाल की भाषा में आदिवासी शब्द का उपयोग होता था. भारत की आजादी के बाद जब संविधान बना तब उसमें आदिवासी शब्द को विलोपित करते हुए उसकी जगह जनजाति शब्द लगा दिया गया. इससे आदिवासी समाज में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आदिवासी कौन हैं और जनजाति कौन है. परिषद के महासचिव जादो उरांव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आदिवासी राष्ट्र की मुख्य धारा से दूर हैं. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बाना मुंडा, महासचिव जादो उरांव, संयुक्त सचिव विमल कच्छप, अजय लिंडा, दीपक जायसवाल, जय बक्शी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version