रांची नगर निगम क्षेत्र को लॉकडाउन करे सरकार : मेयर
रांची नगर निगम क्षेत्र को लॉकडाउन करे सरकार : मेयर
By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2020 4:55 AM
रांची : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन करने की मांग की है. मेयर ने कहा कि मंगलवार को शहर में 40 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें चिकित्सक, पुलिसकर्मी से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक हैं. वर्तमान में शहर की सभी दुकानें खोल दी गयी हैं.
इसी कारण रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन सोशल डिस्टैंसिंग को फॉलो नहीं करवा पा रहा है. ऐसे में अब एक ही उपाय बचता है कि जल्द से जल्द शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाये, ताकि शहरवासी इस संक्रमण से बच सकें.
मेयर ने राज्य सरकार से मांग की है कि वर्तमान स्थिति में अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार 500 बेड का अस्थायी अस्पताल का निर्माण करे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।