Ranchi News : राज्यपाल उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने में नहीं कर रहे मदद : बंधु

झारखंड में लगातार बदहाल होती उच्च शिक्षा की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. यह बात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 19, 2025 1:02 AM
feature

रांची. झारखंड में लगातार बदहाल होती उच्च शिक्षा की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. यह बात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही. उन्होंने उच्च शिक्षा के हित में वर्तमान राज्यपाल की भूमिका की निंदा की और कहा कि राज्यपाल को राज्य में बेहतर उच्च शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए. लेकिन वह राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए किये जा रहे प्रयासों के प्रति असहयोगात्मक रवैया अपना रहे हैं.

कॉलेजों की स्थिति ठीक नहीं

श्री तिर्की ने कहा कि राजधानी से लेकर जिलों व प्रखंड स्तर तक सभी कॉलेजों में पठन-पाठन, शिक्षकों एवं गैर शिक्षकेतर कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरना और शैक्षणिक वातावरण सुधारना चुनौती है. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कॉलेजों की स्थिति ठीक नहीं है. शिक्षकों के अधिकांश पद खाली पड़े हैं. अध्ययन-अध्यापन के कार्य बाधित हैं. रांची विवि के सिमडेगा कॉलेज, मांडर कॉलेज और कार्तिक उरांव कॉलेज बेड़ो सहित अधिकांश महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. मुख्य विषयों के साथ ही जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में भी शिक्षकों के नहीं रहने से पढ़ाई-लिखाई बाधित है.

25 सालों से लगातार गिर रही उच्च शिक्षा की स्थिति

श्री तिर्की ने कहा कि राज्य गठन के बाद पिछले 25 साल में उच्च शिक्षा की स्थिति में निरंतर गिरावट होती रहा है. इससे छात्र-छात्राओं में निराशा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूसरे प्रदेशों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की प्रवृत्ति बढ़ी है. उन्होंने कहा कि रांची विवि में नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं होने के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा लिया गया संज्ञान स्वागत योग्य है. जेपीएससी को सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के मामले में गति बढ़ानी चाहिए. जिससे सटीक परिणाम जमीन पर नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version