विजन नहीं होने से पर्यटन में पिछड़ा झारखंड : राज्यपाल रमेश बैस

राज्यपाल रमेश बैस ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजन नहीं रहने के कारण झारखंड पर्यटन व पर्यटकीय सुविधाओं की दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. पर्यटन स्थलों में आधारभूत संरचनाएं तक नहीं हैं.

By Nutan kumari | October 14, 2022 8:22 AM
an image

Ranchi News: राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि बहुत दुःख की बात है कि विजन नहीं रहने के कारण झारखंड पर्यटन व पर्यटकीय सुविधाओं की दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. पर्यटन स्थलों में आधारभूत संरचनाएं तक नहीं हैं. पर्यटक कुछ दिन के लिए झारखंड आते हैं और पर्यटन स्थल का भ्रमण करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है. उनके द्वारा पूर्व में भी टूरिस्ट सर्किट बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन नहीं बन पाया.

Also Read: Exclusive: 1932 का खतियान सदन में भी पास होगा, किसी की हिम्मत नहीं जो रोक दे: जगरनाथ महतो

पर्यटन सुविधाओं की प्रगति की राज्यपाल ने ली जानकारी

राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यटन सुविधाओं की प्रगति की जानकारी ले रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मलूटी जाकर जीर्णोद्धार कार्य को देखा और बहुत पीड़ा हुई. पूरे विश्व में टेरेकोटा के इस प्रकार के मंदिरों की शृंखला नहीं होगी, लेकिन जीर्णोद्धार कार्य बिल्कुल भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रहा है. जिस स्वरूप में मंदिर था, जीर्णोद्धार के तहत उसी स्वरूप में लाने का प्रयास होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि एक साल में एक ही परियोजना को ठीक से पूरा किया होता तो, अभी तक राज्य बनने के बाद 21 पर्यटन स्थल विकसित हो सकते थे. उन्होंने देवघर स्थित बाबाधाम मंदिर को विकसित करने की बात कही.

Also Read: रांची के HEC में कार्यशील पूंजी नहीं होने से 80 प्रतिशत काम ठप, कंपनी का भविष्य सवालों के घेरे में

मेधावी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें अधिकारी

राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ताकि वे खुले मन से चिंतामुक्त होकर खेल सकें. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version