शिबू सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Shibu Soren: राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दिशोम गुरु का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनका हेल्थ अपडेट लिया. इस दौरान राज्यपाल ने झामुमो के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
By Rupali Das | June 26, 2025 7:53 AM
Shibu Soren: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बुधवार को दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन से भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही राज्यपाल ने शिबू सोरेन के इलाज में जुड़े डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की प्रगति के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि, “मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिशोम गुरु के परिवार वालों से मुलाकात भी की.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी से आज दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपस्थित चिकित्सकों से उनके उपचार की प्रगति के संबंध में चर्चा की।
मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) June 25, 2025
बता दें कि झामुमो के वरिष्ठ नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन तबीयत खराब होने पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी मां और पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन शिबू सोरेन को देखने के लिए दिल्ली गये हुए हैं. बुधवार सुबह उनका स्वास्थ्य थोड़ा चिंताजनक था, लेकिन शाम तक वह स्थिर हो गये. फिलहाल, उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी शिबू सोरेन अस्पताल में ही भर्ती हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने उनके डॉक्टरों से स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।