Political News : भ्रष्टाचार और घोटाले का रिकॉर्ड बना रही सरकार : बाबूलाल

प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितता बरती गयी है. हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं.

By PRADEEP JAISWAL | June 6, 2025 8:06 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितता बरती गयी है. हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं. पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर टेंडर लेने-देने का काम कैसे हो रहा है, सबको मालूम है. अगर टेंडर नयी न्यूनतम दर में भी एलॉट होता है, तो बाद में ज्यादा काम दिखाकर पेमेंट बढ़ा देने और इसके लिए मनमानी वसूली का खेल किसी से छिपा नहीं है. श्री मरांडी ने आरोप लगाया है कि लोहरदगा जिले के पेशरार गांव में जिस ””सड़क”” का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क पर गिट्टी का नामो निशान नहीं है. सीधे मिट्टी डाली जा रही है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री से दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version