Political News : जनगणना में सरना धर्म कोड का कॉलम भी रखे सरकार : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि काफी समय से सरना धर्म कोड की मांग आदिवासी समुदाय द्वारा की जा रही है. आगामी जनगणना में केंद्र सरकार सरना धर्म कोड का कॉलम अवश्य रखे.

By PRADEEP JAISWAL | May 15, 2025 6:23 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि काफी समय से सरना धर्म कोड की मांग आदिवासी समुदाय द्वारा की जा रही है. आगामी जनगणना में केंद्र सरकार सरना धर्म कोड का कॉलम अवश्य रखे. जब तक सरना कोड नहीं मिलता, तब तक हम इसके लिए संघर्ष करेंगे. श्री राजू गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

आदिवासी समाज के लिए धर्म कोड हो : कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना का निर्णय लिया है. 2011 की जनगणना में झारखंड, ओडिशा एवं अन्य राज्यों के 50 लाख लोगों ने सरना धर्म कोड लिखा था. नाम कोई हो उससे एतराज नहीं आदिवासी समाज के लिए धर्म कोड होना चाहिए.

सरना धर्म कोड की लड़ाई जारी रहेगी : राजेश कच्छप

केंद्र सरकार आदिवासियों को पहचान दे : डॉ रामेश्वर

पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमने चुनाव में किये वादे के अनुसार सरना धर्म कोड प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा है. पूरे देश में आदिवासी समुदाय की संख्या लगभग 10 से 12 करोड़ है. इतनी बड़ी आबादी अपने अस्तित्व के पहचान के लिए जूझ रही है. सरना धर्म कोड आवंटित कर केंद्र सरकार इन्हें पहचान प्रदान करे.

सातवें कॉलम में सरना को जगह मिले : प्रदीप बलमुचु

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि सरना कोड के मुद्दे को पार्टी ने अहम मुद्दा बनाया है. केंद्र की नजर में सिर्फ छह धर्म है. सातवें कॉलम में सरना धर्म कोड या अन्य धर्म का उल्लेख करने की जगह होनी चाहिए. मौके पर राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजीनी, सोनाल शांति, जोसाइ मार्डी, जगदीश साहू, रियाज अंसारी मौजूद थे.

सरना कोड प्रकृति पूजकों की पहचान का सवाल : बंधु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version