Ranchi News : एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस, आसानी से ट्रेस होगा लोकेशन

राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में चलने वाली एंबुलेंस में अब जीपीएस लगेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है.

By PRADEEP JAISWAL | June 4, 2025 6:19 PM
an image

रांची (बिपिन सिंह). राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में चलने वाली एंबुलेंस में अब जीपीएस लगेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है. इसका उद्देश्य एंबुलेंस का लोकेशन ट्रेस करना और मरीजों को जल्द अस्पताल पहुंचाकर उपचार में मदद करना है. इसके लिए दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस सहायता समिति गठित की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी कि एंबुलेंस समय पर मरीज के पास नहीं पहुंचती है. वहीं, एंबुलेंस चालक मरीज को सरकारी हॉस्पिटल के बजाय निजी अस्पताल पहुंचा रहे हैं.

हाइकोर्ट ने दिया था आदेश

उबड़-खाबड़ सड़कों की तैयार होगी सूची

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को मिलेगा लाभ

राज्य में डायल 108 सेवा के तहत करीब 350 एंबुलेंस संचालित हैं. इसके अलावा कई एंबुलेंस निजी और एनजीओ द्वारा भी चलायी जाती है. जीपीएस लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को भी इसका लाभ समय पर मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग और इससे जुड़े अन्य अधिकारी इस अहम सिस्टम से यह देख पायेंगे कि कब कौन सी एंबुलेंस किस लोकेशन से निकली और कहां पहुंची है. इससे एंबुलेंस चालकों पर भी नजर रखी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version