रांची में 333 साल से निकल रही है प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
Rath Yatra 2025: रांची के जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली भव्य रथयात्रा को पुरी के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा रथयात्रा माना जाता है. इस मंदिर में 333 सालों से रथयात्रा निकलने की परंपरा चली आ रही है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु का रथ खींचने पहुंचते हैं. कहते हैं कि रथ की रस्सी खींचने से जगन्नाथ स्वामी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं.
By Rupali Das | June 26, 2025 1:28 PM
Rath Yatra 2025: रांची के धुर्वा में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पिछले 333 सालों से लगातार रथ यात्रा की परंपरा निभाई जा रही है. प्रभु की ऐतिहासिक और दैवीय यात्रा के लिए हर साल विशेष तैयारियां की जाती हैं. इस साल भी रांची में रथयात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रभु के रथ भी अपने अंतिम स्वरूप में आ चुका है. 27 जून को मुख्य मंदिर से प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकलेगी.
पुरी के बाद लगता है दूसरा सबसे बड़ा मेला
कहते हैं कि रांची में लगने वाला जगन्नाथ मेला, ओडिशा के पुरी के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा और भव्य रथ मेला माना जाता है. यहां पुरी की ही तरह जगन्नाथ स्वामी का रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. रथ खींचने के लिए रांची के साथ रामगढ़, खूंटी, गुमला, हजारीबाग, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु जगन्नाथ मंदिर पहुंचते हैं.
मान्यता है कि प्रभु के रथ की रस्सी खींचने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही जगन्नाथ स्वामी उनके सभी कष्ट दूर कर देते हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में महिला भक्त भी रथ खींचने में हिस्सा लेती हैं. श्रद्धालु रथ को पीछे से भी धक्का देकर भगवान की सेवा में भागीदारी निभाते हैं.
वहीं, रथयात्रा के दिन जगन्नाथ मंदिर से लेकर मेला क्षेत्र तक हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर रांची जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
रथयात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए अलग कतारें, विश्राम स्थल और हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. इसके साथ ही स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं भी प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं. ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से प्रभु जगन्नाथ के दर्शन कर सके.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।