जेपीएससी में झंडा गाड़ने वाले तमाड़ के विष्णु मुंडा के स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े
Grand Welcome of JPSC Cracker Vishnu Munda in Tamar: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सफलता के झंडे गाड़ने वाले राजधानी रांची के तमाड़ प्रखंड के रहने वाले विष्णु मुंडा का उनके पैतृक गांव में जोरदार स्वागत हुआ. दिव्यांग विष्णु मुंडा को जेपीएससी की परीक्षा में 282वीं रैंक मिली है. गांव पहुंचने पर ढोल-नगाड़ा बजाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.
By Mithilesh Jha | July 29, 2025 9:07 PM
Grand Welcome of JPSC Cracker Vishnu Munda| तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार : दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत करने का दम हो, तो सफलता आपके कदम चूमेगी. कोई मजबूरी आपकी सफलता नहीं रोक सकती. तमाड़ प्रखंड के नुरुडीह गांव निवासी विष्णु मुंडा की सफलता ऐसी ही है. दिव्यांग विष्णु मुंडा ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
हजारीबाग से तमाड़ पहुंचा विष्णु मुंडा
विष्णु मुंडा मंगलवार को हजारीबाग से अपने पैतृक गांव तमाड़ पहुंचा. जैसे ही विष्णु अपने पैतृक गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर और मिठाई खिलाकर उसका जोरदार स्वागत किया. विष्णु की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है.
जेपीएससी में विष्णु की सफलता, हौसले की जीत
सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौती के बावजूद विष्णु की यह उपलब्धि राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. गांव के युवाओं ने इसे मेहनत और हौसले की जीत बताया है.
विष्णु के पिता गोवर्धन मुंडा और माता कमलिनी देवी को बेटे की इस सफलता पर गर्व है. ग्रामीणों का कहना है कि विष्णु ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी बाधा मंजिल पाने से नहीं रोक सकती.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।