RU News : नीड बेस्ड टीचर नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों नहीं दी जा रही प्राथमिकता, जताया विरोध

रांची विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप अतिथि शिक्षक संघ ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 5:37 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप अतिथि शिक्षक संघ ने लगाया है. इसे लेकर बुधवार को अतिथि शिक्षकों ने विवि परिसर पहुंच कर विरोध भी जताया. संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने कहा कि नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 17 से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होनेवाला है. लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. जिस प्रकार से मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि प्राथमिकता नहीं मिलने वाली है. उसमें बहुत कम ही अतिथि शिक्षकों की बहाली संभव है. इस सूची में बाद में भरे गये आवेदन पर विचार भी नहीं किया गया है. कई ऐसे विषय हैं, जिनमें सीट ही नहीं हैं. डॉ प्रसाद ने कहा कि वे लोग विवि व कॉलेज में उस समय से सेवा कर रहे हैं, जिस समय शिक्षकों की काफी कमी थी. अब विवि की स्थिति थोड़ी सुधरी, तो आठ वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे शिक्षकों को हटा दिया गया. यह न्याय संगत नहीं है. विवि ने प्राथमिकता का मापदंड भी स्पष्ट नहीं किया. प्रेम शंकर तिवारी ने कहा कि वह सामान्य वर्ग से आते हैं, लेकिन उनके विषय में भी सीट नहीं है. विवि के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग ने उनलोगों के साथ छलावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version