रांची. आवश्यकता आधारित शिक्षकों के साथ समायोजन की मांग को लेकर रांची विवि में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को विधानसभा के समक्ष धरना दिया. अतिथि शिक्षकों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजित कुमार सिन्हा व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें निलंबित करने की मांग की. संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय की साजिश व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की गलती के कारण आज अतिथि शिक्षकों की यह दुर्गति हो गयी है. अतिथि शिक्षकों ने सिल्ली विधायक अमित कुमार द्वारा सदन में मांगों को उठाये जाने पर आभार व्यक्त किया. धरना देने वालों में डॉ ताल्हा नकवी, डॉ मुमताज आलम, राजू हजाम, डॉ आशीष कुमार, सरफराज, नाजिश हसन, अर्चना शेफाली, दीपशिखा, डॉ पूनम कुमारी व डॉ सतीश तिर्की शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें