गुजरात डकैती कांड का आरोपी खलारी से गिरफ्तार

फरार चल रहे आरोपी को खलारी पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

By DINESH PANDEY | July 30, 2025 7:59 PM
an image

खलारी. गुजरात के तापी जिले में हुई डकैती की एक वारदात के मामले में फरार चल रहे आरोपी को खलारी पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी की पहचान खलारी के ठाकुरधौड़ा निवासी सुनील नायक के पुत्र मनीष उर्फ सोनू (27) के रूप में हुई है. मनीष पहले गुजरात के सूरत में रह कर काम करता था. जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को तापी जिला अंतर्गत सोनलबेन के आवास पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों ने मनीष का नाम सह-अभियुक्त के रूप में उजागर किया था. सूचना के आधार पर गुजरात पुलिस की टीम खलारी पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मनीष को गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे न्यायिक दंडाधिकारी, रांची के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version