खलारी. गुजरात के तापी जिले में हुई डकैती की एक वारदात के मामले में फरार चल रहे आरोपी को खलारी पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी की पहचान खलारी के ठाकुरधौड़ा निवासी सुनील नायक के पुत्र मनीष उर्फ सोनू (27) के रूप में हुई है. मनीष पहले गुजरात के सूरत में रह कर काम करता था. जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को तापी जिला अंतर्गत सोनलबेन के आवास पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों ने मनीष का नाम सह-अभियुक्त के रूप में उजागर किया था. सूचना के आधार पर गुजरात पुलिस की टीम खलारी पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मनीष को गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे न्यायिक दंडाधिकारी, रांची के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें