Ranchi News : एक शिक्षक वाले 8788 स्कूलों में शहर से भेजे जायेंगे गुरुजी
राज्य में कुल 8,788 सरकारी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 16, 2025 11:57 PM
रांची. राज्य में कुल 8,788 सरकारी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार शहरी और अर्द्ध शहरी क्षेत्र के स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं. ऐसे में एक शिक्षकवाले स्कूलों में शहरी और अर्द्ध शहरी क्षेत्र के स्कूलों से शिक्षकों के पदस्थापन की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है, जिसमें एक शिक्षकवाले स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापन करने के लिए कहा गया है.
शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करने पर जोर
पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2024-25 की ‘यू डायस प्लस’ की रिपोर्ट के अनुसार 8,788 सरकारी विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं. जहां एक ओर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहीं राज्य के शहरी एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में मापदंड से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं. केंद्र सरकार ने भी इन विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर कई बार निर्देश दिया है. उपायुक्तों को 25 अप्रैल से पूर्व जिलास्तर पर जिला स्थापना समिति की बैठक कर एक शिक्षकवाले स्कूलों में आवश्यकता अनुसार शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसकी जानकारी ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।