Political News : हफीजुल हसन ने फर्जी विवि से डॉक्टरेट की डिग्री ली : भाजपा

भाजपा ने मंत्री हफीजुल हसन की डिग्री पर सवाल उठाये हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि हफीज़ुल को मिली डॉक्टरेट की डिग्री एक फर्जी विश्वविद्यालय की है.

By PRADEEP JAISWAL | April 28, 2025 7:12 PM
feature

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा ने मंत्री हफीजुल हसन की डिग्री पर सवाल उठाये हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि हफीज़ुल अंसारी को मिली डॉक्टरेट की डिग्री एक फर्जी विश्वविद्यालय की है, जिसे उन्होंने भारत वर्चुअल ओपन एजुकेशनल यूनिवर्सिटी बताया है. यह एक ऐसी संस्था है, जिसे न तो विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग करने का अधिकार है और न ही किसी प्रकार की शैक्षणिक उपाधि प्रदान करने की मान्यता प्राप्त है. प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जैसा कि यूजीसी एक्ट-1956 के सेक्शन 22 में स्पष्ट है, इस फर्जी यूनिवर्सिटी को न तो यूजीसी, न तो भारत सरकार और न ही झारखंड सरकार ने कोई मान्यता दी है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री हफीजुल ने भारतीय संविधान के तहत संचालित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त न कर पाने के बाद शरीयत कानून का अनुसरण करते हुए ऐसे लोगों द्वारा संचालित एक फर्जी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली, जो शुद्ध रूप से एक कागजी संस्था है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह संस्था मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा संचालित की जाती है और इसका कोई वैधानिक अस्तित्व नहीं है. श्री साह ने यह भी दावा किया कि यह फर्जी विश्वविद्यालय सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, अफ्रीका से अपनी संबद्धता बताता है, जबकि गहन जांच में पता चला कि इस विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ उस्मान को इस्लामाबाद (पाकिस्तान) की एक संस्था द्वारा प्रोफेसर की उपाधि प्रदान की गयी थी. ऐसे में मंत्री हफीजुल की उपाधि का पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. श्री साह ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री का आचरण यह दर्शाता है कि वह अपने कार्यों और निर्णयों में भारतीय संविधान की अपेक्षा शरीयत कानून को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि जब एक राज्य के मंत्री से संबंधित इस प्रकार के गंभीर सवाल उठते हैं, तो यह केवल एक व्यक्तिगत मामला नहीं रह जाता, बल्कि राज्य की प्रतिष्ठा और संवैधानिक मूल्यों का प्रश्न बन जाता है. श्री साह ने इस पूरे प्रकरण में पाकिस्तान लिंक की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज भी मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version