खलारी में हनुमान चालीसा पाठ व अखंड हरिकीर्तन

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर खलारी के कई मंदिरों में भगवान श्रीराम व हनुमान जी की विशेष पूजा व आरती की गयी.

By DINESH PANDEY | April 12, 2025 10:13 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर खलारी के कई मंदिरों में भगवान श्रीराम व हनुमान जी की विशेष पूजा व आरती की गयी. प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में अखंड अष्टयाम हरि कीर्तन के साथ भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ. इससे पूर्व पहाड़ी मंदिर के पुजारी बृजराज दुबे ने हनुमान जी का विशेष शृंगार कर पूजा व महाआरती की. विशेष भोग रोट चढ़ाया गया. भक्तों ने जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे लगाये. अखंड हरि कीर्तन नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के परिवार के सौजन्य से कराया गया. हनुमान मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया. पहाड़ी मंदिर के हरि कीर्तन में बृजराज दुबे, सर्वानंद दुबे, कैलाशपति देवी, उपेन्द्र प्रसाद सिन्हा, नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा, राजेश प्रसाद सिन्हा, नीलम सिन्हा, चित्रा सिन्हा, गायत्री देवी, रीना देवी, दीपिका सिन्हा, वैष्णवी कुमारी, विजया कुमारी, सक्षम सिन्हा, दिव्यम सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, बाबूराम भगत, निगुण व्यास आदि शामिल हुए. श्रीजानकीरमण मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ : श्रीजानकीरमण मंदिर खलारी में देर शाम हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया. पुजारी सोनू दुबे ने भगवान श्रीराम की विशेष आरती की. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. श्रीजानकीरमण मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्था को मजबूत करना और युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है. क्षेत्र के कई मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया. हनुमान चालीसा में रंजन सिंह बिट्टू, दिनेश पांडेय, कन्हैया झा, सोनू सिंह, नागेंद्र सिन्हा, अमरदीप राय, राजेश वर्मा, बीरु सिंह, अश्विनी कुमार, अजय वर्मा, सुनील कश्यप, प्राण पंकज सिंह, अभय सिंह, तेजनारायण सिंह, गुड्डू सिंह, दीपक प्रसाद, बादल दत्ता, श्रीकांत शर्मा, मुकुल सिंह, विकास सिंह, सत्येंद्र खरवार, रजनीकांत सिंह, सुशांत सिंह, रोहित सिंह, राहुल सिंह, रोनित सिंह, डम्पू सिंह, नवीन दुबे, मयंक सिंह, प्रकाश सिंह, प्रिंस सिंह, वर्षा रानी, मुन्ना देवी, प्रेमवदा देवी, संगीता शर्मा, प्रीति शर्मा, अलका राही, अनन्या सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. 12 खलारी 03:- पहाड़ी मंदिर खलारी में अखंड हरिकीर्तन करते श्रद्धालु. 12 खलारी 04:- श्रीजानकीरमन मंदिर खलारी में हनुमान चालीसा का पाठ करते लोग.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version