
रांची. राजधानी रांची में शनिवार को श्री हनुमान जयंती मनायी जायेगी. शाम को भगवान श्रीराम की छठी भी मनायी जायेगी. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों और उनके आस-पास लगाये गये धार्मिक झंडों की पूजा कर उन्हें सम्मानपूर्वक उतारा जायेगा. श्री महावीर मंडल, रांची के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर तीन बजे से पूजा-अर्चना की जायेगी. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने बताया कि सिद्ध दक्षिणमुखी बजरंगबली मंदिर और सिद्धि विनायक गणेश मंदिर (रातू रोड) में हनुमान जयंती के अवसर पर महाभंडारा आयोजित किया गया है. शाम छह बजे भगवान को भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण शुरू किया जायेगा. शाम सात बजे स्थानीय कलाकार जीवंत झांकी पेश करेंगे़ रात्रि जागरण का आयोजन होगा.
हिनू चौक महावीर मंदिर में भगवान की छठी मनी
श्री महावीर मंडल, हिनू चौक ने शुक्रवार को श्रीराम जन्म उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर महावीर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. दिनभर भक्तिमय माहौल बना रहा. महिलाओं ने भजन-कीर्तन की. राम-हनुमान के भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी गयीं. शाम छह बजे मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और आरती संपन्न हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है