रांची. हटिया डैम खतरे के निशान पर पहुंच गया है. इसके बावजूद बुधवार को डैम का गेट नहीं खोला जा सका. ऐसे में अब भी संकट बरकरार है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की ओर से मंगलवार को गेट खोलने की कवायद शुरू की गयी थी. इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया था, लेकिन गेट नंबर दो खोलने के दौरान लगाया गया बेयरिंग सॉफ्ट टूट गया. इसकी वजह से गेट नहीं खुल पाया. जबकि इसकी मरम्मत दो साल पहले ही जल संसाधन विभाग द्वारा 98 लाख की लागत करायी गयी थी. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आलोक भारती ने बताया कि डैम फुल होने की वजह से खोलने के क्रम में बेयरिंग सॉफ्ट टूट गया. डाल्टनगंज की मरम्मत करने वाली कंपनी मंगल सूर्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को बेयरिंग सॉफ्ट बदलने का निर्देश दिया गया है. उक्त बेयरिंग सॉफ्ट कोलकाता से बन कर आना है, जिसमें चार से पांच दिनों का समय लग सकता है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेट को चेन-पुलिया से खोलने की कवायद की जा रही है. गुरुवार को गेट खोलने की कोशिश की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बात कर गेट खोला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें