रांची. हटिया 132/33 केवीए ग्रिड सबस्टेशन में गर्मी को लेकर उपकरणों को बदलने और मरम्मत का काम ईद के बाद शुरू होगा. यह मरम्मत कार्य तीन अप्रैल को 10 बजे से 12 अप्रैल को शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्रिड स्थित 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर- 01 की मरम्मत की जायेगी. तय अवधि के दौरान ग्रिड में शटडाउन अवधि तक हर दिन मेंटेनेंस का काम होगा. ग्रिड से बिजली बंद रहने का असर 33 केवी सबस्टेशनों से जुड़े फीडरों पर आंशिक रूप से पड़ेगा. पावर ब्लॉक के दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 एवं 33 केवीए ट्रांसफॉर्मर का ऑयल फिल्टरेशन, इंप्रूवमेंट ऑफ पीआइ वैल्यू वर्क सहित हाल्फ मेन बस में मरम्मत का काम किया जायेगा. हालांकि, जेबीवीएनएल ने कहा कि कई सबस्टेशनों के आपस में जुड़े होने के कारण आपूर्ति पर आंशिक असर पड़ेगा. किल्लत वाली जगहों पर रोटेशन के तहत बारी-बारी से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत कॉल सेंटर के नंबर 18003456570 पर दर्ज करायी जा सकेगी. बिजली बंद रहने के चलते उपभोक्ताओं को अपने जरूरी काम पहले ही निबटा लेने होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें