रांची नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शगुन बैंक्वेट हॉल हुआ सील, नोटिस के बावजूद संचालक ने नहीं किया ये काम

Shagun Banquet Hall Seal : रांची के हटिया स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल को रांची नगर निगम की बाजार शाखा टीम ने कल गुरुवार को सील कर दिया. शगुन बैंक्वेट हॉल बिना लाइसेंस के शहर में संचालित हो रहा था. बैंक्वेट हॉल के संचालक को लाइसेंस बनवाने के संबंध में 19 मार्च और 09 अप्रैल को नोटिस भेजा गया था.

By Dipali Kumari | April 18, 2025 11:09 AM
an image

Shagun Banquet Hall Seal : राजधानी रांची के हटिया स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल को कल गुरुवार को सील कर दिया गया. बिना लाइसेंस के बैंक्वेट हॉल संचालित होने पर रांची नगर निगम की बाजार शाखा टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. बैंक्वेट हॉल के संचालक को लाइसेंस बनवाने के संबंध में 19 मार्च और 09 अप्रैल को नोटिस भेजा गया था.

नोटिस के बावजूद संचालक ने नहीं बनवाया लाइसेंस

किसी भी बैंक्वेट हॉल के संचालन के लिए लाइसेंस का होना बेहद आवश्यक होता है. इसके बावजूद शगुन बैंक्वेट हॉल बिना लाइसेंस के शहर में संचालित हो रहा था. बैंक्वेट हॉल के संचालक को लाइसेंस बनवाने का निर्देश भी दिया गया था. इस संबंध में संचालक को 19 मार्च और 09 अप्रैल को नोटिस भेजा गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद संचालक ने लाइसेंस नहीं बनवाया. इसके बाद रांची नगर निगम की बाजार शाखा टीम ने गुरुवार को बैंक्वेट हॉल सील कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लाइसेंस के लिए निगम कार्यालय में दिया था आवेदन

जानकारी के अनुसार शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक ने लाइसेंस के लिए नगर निगम कार्यालय में आवेदन जमा किया था, लेकिन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज नहीं थे. इस कारण लाइसेंस के लिए दिया गया आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

सूर्य किरण टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ किया रिहर्सल, रांची के इस इलाके में 20 अप्रैल तक तक निषेधाज्ञा

मंईयां सम्मान योजना : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri: रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे 1088 रुपए

Aaj Ka Mausam: रांची में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, बिजली ठप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version