Havan Pujan For Shibu Soren: गंभीर रूप से बीमार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके समर्थकों ने राजधानी रांची में सोमवार 30 जून 2025 को हवन-पूजन किया. रांची के रातू रोड दुर्गा मंदिर में झामुमो रांची की ओर से हवन-पूजन किया गया. सभी ने मिलकर प्रार्थना की कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें और सकुशल रांची लौटें. हवन-पूजन में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय भी शामिल हुए.
हवन-पूजन में ये लोग हुए शामिल
हवन-पूजन के संचालन में आशुतोष वर्मा एवं विक्की यादव की अहम भूमिका रही. हवन-पूजन में केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली के सदस्य पवन जेडीया, केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य अश्विनी शर्मा, जिला संयोजक मंडली सदस्य डॉ हेमलाल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, सोनू मुंडा, आदिल इमाम, जनक नायक, डॉ तालकेश्वर महतो, कुदूस अंसारी, आफताब आलम, अरुण वर्मा, सोहेल खान, प्रदीप मिर्धा, आशुतोष वर्मा, सज्जाद अंसारी, अंकिता वर्मा, महादेव मुंडा, जीत गुप्ता, पुष्पा बरदेवा, अनमोल रतन सांचा, कयूम अहमद, मो फिरोज, गोपाल पांडेय, महताब आलम, आशुतोष गोस्वामी, निखिल, साहिल यादव, अब्दुल्ला हबीब, विजय रविदास, मो असलम, अजीजुल रहमान, गौरव, अवधेश यादव, राकेश, प्रेम प्रतीक, रवि कुमार, ललित लिंडा, मो एनुल, नौशाद आलम, मो सनी, आयुष राज वर्मा, रविनेश भगत, नीरज वर्मा, विकास नायक, ओम शर्मा, रिशु सिंह, अमन कुमार, सोनू, कृष्णा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है शिबू सोरेन का इलाज
दिशोम गुरु शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार हैं. वह रूटीन चेकअप के लिए पिछले सप्ताह नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गये थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. हालांकि, बाद में गुरुजी की तबीयत में थोड़ा सुधार आया. इसलिए झारखंड के अलग-अलग हिस्से में उनके समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. शिबू सोरेन के बेटे और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ दिल्ली में ही हैं.
इसे भी पढ़ें
सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया
हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश
भोगनाडीह की दमनकारी घटना हेमंत सोरेन सरकार के पतन का कारण बनेगी, बोले बाबूलाल मरांडी
Kal Ka Mausam: जमशेदपुर से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम