चान्हो के पूर्व सीओ मो जफर हसनात के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी किया है. मो जफर हसनात पर चान्हो अंचल के मौजा रानीचाचो में कुल रकबा 35 एकड़ जमीन, कपटपूर्ण तरीके से क्रय की गयी भूमि के विक्रय दस्तावेजों को रद्द करने से संबंधित आवेदन पत्र पर प्रतिवेदन एवं स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराने का आरोप है. रांची डीसी द्वारा की गयी जांच में प्रथमदृष्टया आरोप सही पाया गया है. उनसे 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें