झारखंड के स्वास्थ्य केंद्र होंगे चकाचक, सड़कों पर दौड़ेंगी सभी बंद पड़ी 108 एंबुलेंस, ACS का निर्देश

Health Centers: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अस्पतालों का जायजा लिया. उन्होंने सभी सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि सभी बंद पड़ी 108 एंबुलेंस को 15 दिनों में शुरू कराएं. महीनेभर में स्वास्थ्य केंद्रों का रंग-रोगन कराकर सुसज्जित करें.

By Guru Swarup Mishra | May 13, 2025 7:45 PM
an image

Health Centers: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के तहत आनेवाले सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि छोटी-मोटी खराबी के कारण बंद सभी 108 एंबुलेंस को 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार प्राक्कलन के अनुसार राशि उपलब्ध कराएं और सभी एंबुलेंस को चालू कराएं. उन्होंने सभी अस्पतालों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण एवं मशीनों का आंकलन कर उसकी सूची विभाग को भेजने का निर्देश दिया ताकि मशीनों की खरीदारी की जा सके. महीनेभर में स्वास्थ्य केंद्रों का रंग-रोगन करने का भी निर्देश दिया. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे थे.

अपर मुख्य सचिव ने इस बाबत दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन अस्पतालों में एक्स रे मशीन नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं. एक सप्ताह के अंदर मॉड्यूलर ओटी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वीसी के दौरान सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन पर भी चर्चा की गयी. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि जहां जगह नहीं है, वहां आईपीएच मानक के अनुरूप स्थान उपलब्ध कराया जाए.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही त्रेतायुग की यादों में खो जाएंगे, जीवंत हो उठेंगी रामायण काल की यादें

स्वास्थ्य केंद्रों को सुसज्जित करने का निर्देश

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों को सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक के स्वास्थ्य केंद्रों के रंग-रोगन एवं सुसज्जित करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 1 महीने के अंदर सभी कार्यों को संपन्न करते हुए सभी की फोटोग्राफ्स अपलोड करें. एक महीने के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: इस तारीख को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, हेमंत सोरेन सरकार कई अहम प्रस्तावों पर लगाएगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version