Ranchi news : साल में एक बार होगी स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच

बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजॉल व आयरन की गोली

By DEEPESH KUMAR | July 17, 2025 12:34 AM
an image

– बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजॉल व आयरन की गोली,

राज्य में सभी तरह के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कराने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर इसका अनुपालन कराने को कहा है. विद्यालयों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच, एनिमिया मुक्त अभियान के तहत छात्राओं और किशोरियों के बीच आइएफए और फोलिक एसिड की गोली तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत कृमिनाशक एल्बेंडाजॉल की गोली उपलब्ध कराने को कहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की ओर से सभी उपायुक्तों, सिविल सर्जन और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने को कहा गया है.

संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को साल भर में दो बार कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल की खुराक उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही एनिमिया मुक्त अभियान के तहत एनिमिया पर रोक के लिए स्कूली छात्राओं को आइएफए और फोलिक एसिड की गोली खिलायी जायेगी. स्वास्थ्य जांच किये गये विद्यालय और छात्रों की संख्या (6 से 14 तथा 15 से 18 आयुवर्ग) का हर महीने 15 तारीख तक रिपोर्ट उपलब्ध कराना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version