RIMS में बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, अस्पताल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट

RIMS: रांची के रिम्स में हुई बिरहोर बच्चे की मौत को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने अस्पताल के निदेशक डॉ राजकुमार को मामले की जांच कर एक विस्तृत सौंपने का निर्देश दिया है. बच्चे को जमशेदपुर से रिम्स रेफर किया गया था.

By Rupali Das | June 13, 2025 2:56 PM
an image

RIMS: राजधानी रांची स्थित रिम्स में एक बिरहोर बच्चे की मौत हो गयी. इस मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. जानकारी के अनुसार, विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को मामले की जांच कर एक विस्तृत रिपोर्ट विभाग को सौंपने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

बता दें कि विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग आदिवासी हितों के प्रति सदैव सजग है. ऐसे समुदायों के साथ किसी भी प्रकार की उपेक्षा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे में लापरवाही की हर स्तर पर जांच की जाये. साथ ही उसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिम्स प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष

इधर, रिम्स प्रबंधन ने भी मामले में अपना पक्ष रखा है. पक्ष रखते हुए प्रबंधन ने कहा है कि बच्चे के परिजनों द्वारा बताया गया है कि एमजीएम अस्पताल में वेंटीलेटर नहीं होने के कारण बच्चे को रिम्स रेफर किया गया था. वहां के डॉक्टरों ने शीघ्र रिम्स पहुंचाने को कहा था, लेकिन 108 एंबुलेंस रास्ते में रुकते हुए रिम्स पहुंची.

इसे भी पढ़ें  देवघर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, एक छूटा

परिजनों ने कहा…

वहीं, एंबुलेंस का ड्राइवर भर्ती कागज बनाये बिना ही बच्चे को शिशु विभाग के इमरजेंसी में ले गया. उसने बिना ऑक्सीजन ही बच्चे को चौथे तल पर पहुंचा दिया. बच्चे के पहुंचते ही शिशु इमरजेंसी में डॉक्टर ने जांच की, जिसमें उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने कहा कि अगर जमशेदपुर से अच्छी गाड़ी मिली होती, तो बच्चे की जान बच जाती.

इसे भी पढ़ें 

झारखंड में कोरोना के नये वेरिएंट की अब तक नहीं हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग चिंतित

JPSC की अपील खारिज, झारखंड HC ने लगाया एक लाख का जुर्माना, जानिये क्या है मामला

देवघर नगर निगम की श्रावणी मेला के लिए विशेष तैयारियां, साफ-सफाई में खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version