मरीजों को निजी अस्पताल रेफर करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सख्त, सिविल सर्जन से मांगी रिपोर्ट, इन तीन बिंदुओं पर जांच का आदेश

साथ ही आयुष्मान भारत योजना के लिए जिला में तैनात समन्वयक की भूमिका व एक-एक रेफर केस की बिंदुवार जांच करने को कहा गया है. सीएस को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सुविधा के बावजूद निजी अस्पताल में रेफर करने का मामला प्रथमदृष्टया में संदिग्ध प्रतीत होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2021 7:08 AM
an image
  • सरकारी सुविधा होने के बाद भी मरीजों को निजी अस्पताल क्यों किया गया रेफर, करें जांच

  • बोकारो सिविल सर्जन को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश

  • Jharkhand News, रांची : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों काे सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर करने की जांच होगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया है. सिविल सर्जन को तीन बिंदुओं पर जांच करने के लिए कहा गया है. उनसे पूछा गया है कि सदर अस्पताल में सभी व्यवस्था उपलब्ध होने के बाद भी रेफर केस के मामले क्यों बढ़े, इस बिंदु पर गंभीरतापूर्वक जांच करें.

    साथ ही आयुष्मान भारत योजना के लिए जिला में तैनात समन्वयक की भूमिका व एक-एक रेफर केस की बिंदुवार जांच करने को कहा गया है. सीएस को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सुविधा के बावजूद निजी अस्पताल में रेफर करने का मामला प्रथमदृष्टया में संदिग्ध प्रतीत होता है.

    अगर बोकारो जिला अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल में सुविधा नहीं थी, तो संबंधित डॉक्टरों को पास के मेडिकल कॉलेज या रिम्स में रेफर करना चाहिए था. न कि 12 किमी दूर निजी अस्पताल. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में लगी है.

    सदर अस्पताल ही नहीं, सीएचसी को भी अपग्रेड किया जा रहा है, इसलिए ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की जा रही गड़बड़ी की खबर प्रभात खबर में बुधवार को प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का आदेश दिया है.

    Posted By : Sameer Oraon

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version