केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं MLA सीपी सिंह ने ऐसा क्या किया? जिसे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया शो-ऑफ

झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रांची विधायक सीपी द्वारा बाइक राइड को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 18 साल से बीजेपी नेता सोए रहे और आज फ्लाईओवर के नाम पर शो-ऑफ कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 30, 2025 8:15 PM
an image

रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं रांची विधायक सीपी सिंह द्वारा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर बाइक राइड कर की गई प्रचारात्मक गतिविधियों पर झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि 18 वर्षों तक झारखंड की सत्ता में रहते हुए जिन नेताओं ने ढंग का एक फ्लाईओवर तक नहीं बनाया, वे आज उसके नाम पर शो-ऑफ कर रहे हैं. वास्तविकता यह है कि जिन परियोजनाओं की आधारशिला महागठबंधन की सरकार द्वारा रखी गई, जिनके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अथक परिश्रम किया, जिन सपनों के लिए वर्षों तक भाजपा ने ठगने और टालने का काम किया, आज जब वह धरातल पर उतरा है, तो भाजपा नेता केवल दिखावे की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं.

राजनीतिक छवि चमकाने में जुटे बीजेपी नेता-डॉ इरफान अंसारी

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब उन्होंने विकास की ईंट रखी, तब इन्होंने उनका पुतला जलाया. जब जनता के लिए काम किया, तब अफवाहें फैलाईं. अब जब वही फ्लाईओवर जनता को समर्पित हो चुका है तो भाजपा नेता बाइक राइड कर शो-ऑफ में जुटे हैं. मंत्री ने कहा कि जनता अब सब समझ रही है. वर्षों की निष्क्रियता और झूठे वादों के बाद अब भाजपा के नेता उन्हीं परियोजनाओं की चमक में अपनी राजनीतिक छवि चमकाना चाह रहे हैं, जिन्हें उनके कार्यकाल में वर्षों तक रोका गया.

फ्लाईओवर से नीचे देखें, मुस्तैद है स्वास्थ्य विभाग-डॉ इरफान अंसारी

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड अब बदल रहा है. यह परिवर्तन सिर्फ रांची के फ्लाईओवरों तक सीमित नहीं है, बल्कि सोच, नीति और नीयत में आया परिवर्तन है और इस परिवर्तन की बुनियाद में है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विकास के प्रति समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति. भाजपा नेताओं को फ्लाईओवर की ऊंचाई से नीचे भी देखना चाहिए. वहां स्वास्थ्य विभाग खड़ा है. मुस्तैद है क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी तेज रफ्तार बाइक पर हेलमेट थोड़ा ढीला हो सकता है, लेकिन चिंता न करें, नीचे डॉ इरफान अंसारी खड़े हैं. जनता को हर झूठ और दिखावे से सुरक्षित रखने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, इन 5 जिलों में कुछ ही देर में बरसेंगे बादल, आंधी और वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version