Ranchi news : हाई स्कूल शिक्षक परीक्षा के तहत नियुक्ति को लेकर दायर 259 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी

मामला परीक्षा में अधिक अंक लाने के बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं होने का.

By DEEPESH KUMAR | August 1, 2025 6:58 PM
an image

मामला परीक्षा में अधिक अंक लाने के बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं होने का. रांची . झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के तहत नियुक्ति को लेकर दायर 259 याचिकाओं पर लगातार दूसरे दिन भी सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थियों तथा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) का पक्ष सुना. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इससे पहले प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता चंचल जैन, अधिवक्ता अमृतांश वत्स, अधिवक्ता शेखर प्रसाद गुप्ता ने पैरवी की. वहीं जेएसएससी की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन व अधिवक्ता संजय पिपरावाल ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मीना कुमारी व अन्य की ओर से 259 अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी हैं. उन्होंने नियुक्ति की मांग की है. क्या है मामला : जेएसएससी ने वर्ष 2016 में हाई स्कूल शिक्षक के 17,572 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. कोर्ट के आदेश के बाद जेएसएससी ने 26 विषयों का स्टेट मेरिट लिस्ट तथा कट ऑफ भी जारी किया था. इस नियुक्ति में जिला स्तरीय मेरिट व राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर नियुक्ति की गयी है. इस कारण सैकड़ों वैसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो पायी है, जो कट ऑफ से अधिक अंक लाये हैं. उनकी ओर से अपनी नियुक्ति की मांग की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version