Court News : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की डिस्चार्ज याचिका पर अगली सुनवाई चार को

मुख्यमंत्री आवास घेराव का मामला

By SUNIL PRASAD | March 19, 2025 8:57 PM
an image

रांची. एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की डिस्चार्ज याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. अदालत ने अभियोजन पक्ष को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. याचिका पर अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी. चंद्रप्रकाश चौधरी ने 18 मार्च को याचिका दाखिल कर खुद पर लगे आरोप से मुक्त करने का आग्रह किया है. मामला मुख्यमंत्री आवास के घेराव से जुड़ा है. इस मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की डिस्चार्ज याचिका खारिज हो चुकी है. मामले में आरोपियों पर आरोप गठित किया जाना है. आरोप गठन के बिंदु पर भी चार अप्रैल को सुनवाई होगी. मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचरण सहिस, पूर्व विधायक शिव पूजन मेहता, लंबोदर महतो और प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत आरोपी हैं. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने, नियम विरुद्ध रैली करने समेत कई आरोप में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. साल 2021 में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने समेत कई मांग को लेकर आजसू पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम निर्धारित था. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे और रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने मोरहाबादी में ही रैली को रोक दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version