राजस्थान से झारखंड आ रहा ईस्ट-वेस्ट ट्रफ, 4 दिन तक इन 6 जिलों में चलेगी उष्ण लहर

Heat Wave in Jharkhand: मौसम विभाग ने बुधवार को जो मौसम की चेतावनी जारी की है, उसमें 9 मई तक कुछ नहीं होना है. हालांकि, 10 मई से 13 मई तक अलग-अलग जिलों में उष्ण लहर (Heat Wave) चलने की संभावना है. 10 मई को दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिन तक झारखंड में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. इसका असर मौसम पर पड़ेगा.

By Mithilesh Jha | May 7, 2025 4:44 PM
an image

Heat Wave|Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. कभी तपिश बढ़ती है, तो कभी बारिश के बाद शाम और रातें ठंड हो जातीं हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान से ईस्ट-वेस्ट ट्रफ उत्तरी झारखंड की ओर बढ़ रहा है. पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

10 से 13 मई तक संताल परगना के कई जिलों में उष्ण लहर

मौसम विभाग ने बुधवार को जो मौसम की चेतावनी जारी की है, उसमें 9 मई तक कुछ नहीं होना है. हालांकि, 10 मई से 13 मई तक अलग-अलग जिलों में उष्ण लहर (Heat Wave) चलने की संभावना है. 10 मई को दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

देवघर, दुमका समेत इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने 11 मई, 12 मई और 13 मई के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा है कि संताल परगना के देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ेगा. इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं उष्ण लहर चलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5 दिन में 4 से 5 डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 5 दिन तक झारखंड में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. इसका असर मौसम पर पड़ेगा. यानी जिन इलाकों में तापमान बढ़ेगा, वहां के लोगों को ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ेगी.

रांची के लिए कोई चेतावनी नहीं

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो यहां 11 से 13 मई तक के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 डिग्री तक की वृद्धि होने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान में भी 1 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.

इसे भी पढ़ें

कौन है चूल्हा-चौका करने वाली अपर्णा देवी, जिसके खाते से 6 माह में हुआ 2.5 करोड़ का लेन-देन, जानें पूरा मामला

Good News: झारखंड में गैर मजरुआ खास जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटी

वीडियो कॉल पर बहन से बोला- मेरे बेटे-बेटी मुझे बुला रहे हैं और जेल में लगा ली फांसी, ताजा हुई ट्रिपल मर्डर की यादें

Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर झारखंड ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version