Heat Wave In Jharkhand: झारखंड में गोड्डा में हीट वेव का कहर, झुलसाने लगीं गर्म हवाएं, पारा पहुंचा 40.6 डिग्री

Heat Wave In Jharkhand: झारखंड के गोड्डा में गर्म हवाओं का कहर बरप रहा है. हीट वेव के कारण लोग परेशान दिखे. 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. गर्म हवाएं चलने के कारण लोग दिन में घरों में ही दुबके रहे. पिछले दो दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं. इससे बचाव कर लोग बाहर निकल रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड का मौसम तीन अप्रैल तक साफ रहेगा.

By Guru Swarup Mishra | March 29, 2025 6:09 AM
an image

Heat Wave In Jharkhand: रांची-झारखंड में आसमान फिलहाल साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. तीन अप्रैल तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. हालांकि गोड्डा में गर्म हवाएं कहर बरपाने लगी हैं. गोड्डा जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शुक्रवार को हीट वेव का असर रहा. जिलेभर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम 20.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जिले में पिछले दो दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं. शुक्रवार को इसका ज्यादा असर देखा गया. पूरे दिन गर्म हवाएं चलीं. गर्म हवाओं से परेशान होकर लोग दिन में घरों में ही दुबके रहे. सुबह 10 बजे के बाद से ही दिन के तापमान का अनुभव होने लगा था. दिन के 12 बजे तो घरों से निकलना मुश्किल हो गया था.

गर्मी से परेशान दिखे लोग


गोड्डा में हीट वेव चलने के कारण पैदल चल रहे लोगों को धूप और लू में झुलसना पड़ा. ट्यूशन अथवा बाजार से लौट रही बच्चियों द्वारा चेहरे में दुपट्टा बांधकर शहर बाजार में घूमते देखा गया. हीट वेव से बचने के लिए लोग पूरे दिन ठंडे पेय पदार्थ, जिसमें कोल्ड ड्रिंक्स व ईख के रस का सहारा लेते दिखे. यकायक तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोगों को शुक्रवार को परेशान होते देखा गया. अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे मुस्लिम धर्मावलंबियों को भी परेशानी हुई. वे भी धूप और लू से बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

हीट वेव ढाएगा कहर-रजनीश राजेश


मौसम विभाग के वैज्ञानिक रजनीश राजेश के अनुसार अभी और भी हीट वेव चलने का अनुमान है. यह धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा. दो-चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

ये भी पढ़ें: Video: खूंटी के रीमिक्स फॉल में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version