Heavy rain alert: रांची में झूमकर बरसे बादल, गरज के साथ वज्रपात
Heavy rain alert: रांची में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं चलीं. गरज के साथ वज्रपात हुआ. जोरदार बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गयी है.
By Rupali Das | June 23, 2025 3:22 PM
Heavy rain alert: राजधानी रांची में आज दोपहर बाद से तेज बारिश हुई. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात हुआ. तेज हवाएं भी चलीं. जोरदार बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है. लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया. पूरी राजधानी पानी-पानी हो गयी. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ में भारी बारिश की चेतावनी है. पूरे राज्यभर में तेज हवा के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी.
26 जून को बारिश का ऑरेंज अलर्ट
इधर, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 24 जून से भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. 24 जून से 27 जून तक जोरदार बारिश का अलर्ट है. इस दौरान 26 जून को कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इन जिलों में गुमला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं.
वहीं, रांची में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. बारिश का पानी लोगों के घर तक में घुस गया है. रविवार को हुई जोरदार बारिश में राजधानी की सड़कें डूब गयी थी. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी. हालात कुछ ऐसे थे कि लोग देर रात तक घर से पानी निकाल रहे थे. कुछ ही घंटों की बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया. गाड़ियां रोड पर सरकती नजर आ रही थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।