पानी-पानी हुई राजधानी, 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से झारखंड में 25 जून तक होगी भारी बारिश

Heavy Rain Alert: राजधानी रांची में रविवार को 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी. दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. करीब तीन बजे से लेकर शाम चार बजे तक काफी तेज बारिश हुई. इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही. झारखंड में 25 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 6:04 AM
an image

Heavy Rain Alert: रांची-राजधानी रांची में रविवार को जोरदार बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. करीब तीन बजे से लेकर शाम चार बजे तक बहुत तेज बारिश हुई. इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही. देर रात तक राजधानी रांची में 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी. झारखंड में 25 जून तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र


मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर पूरे झारखंड में दिखेगा. इसके कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने इसे लेकर 25 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढे़ं: Heavy Rain Alert: सावधान! झारखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक झूम कर बरसेंगे बादल

संताल परगना में भारी बारिश के संकेत


मौसम केंद्र के अनुसार 23 जून को संताल परगना के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. 24 और 25 जून को खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आने वाले कुछ दिनों तक भी इसी तरह के मौसम की संभावना जतायी गयी है.

ये भी पढे़ं: Power Cut In Ranchi: जोरदार बारिश से रांची का मौसम हुआ कूल, बिजली गुल, पसरा रहा अंधेरा

ये भी पढे़ं: Damini Sabar: गुलगुलिया बस्ती में जन्म, ट्रेन में मांगी भीख, फिर भी नहीं मानी हार, अब आदिम जनजाति बिटिया के सपनों को लगे पंख

ये भी पढे़ं: माता-पिता से अलग रहने के लिए पत्नी मजबूर करे तो क्या करें? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में छलका पति का दर्द

ये भी पढे़ं: ‘हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकें’ बलिदान दिवस पर गरजे सुदेश महतो, मंईयां योजना और आरक्षण पर क्या बोले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version