Heavy Rain Alert : आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी, कल और बिगड़ सकते हैं हालात, जानिये कब तक रहेगा ये हाल
Heavy Rain Alert : आज 19 जून को रांची समेत 5 जिलों लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों में लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी थमने वाली नहीं है.
By Dipali Kumari | June 19, 2025 9:26 AM
Heavy Rain Alert : राजधानी रांची समेत सभी जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आज 19 जून को रांची समेत 5 जिलों लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों में लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है.
24 जून तक वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी थमने वाली नहीं है. आगामी 4-5 दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. कल 20 जून को हालात और भी बिगड़ सकते हैं. कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अलग-अलग हिस्सों में 24 जून तक वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है.
जिला कृषि कार्यालय ने मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों को 21 जून तक कृषि कार्य से दूर रहने का आग्रह किया है. जिला कृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद ने कहा है कि कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इससे खेती में लगे किसानों को नुकसान पहुंच सकता है. इस दौरान मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें. इस दौरान गर्जन का भी पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने किया है. अगर जरूरी हो, तो एक से अधिक किसान खेतों में नहीं जायें. किसान खेतों में जाने के दौरान लकड़ी के डंडे वाले छाते का इस्तेमाल करें. पशुपालक एक साथ पशुओं को नहीं रखें. बादल गर्जन के समय पेड़ के नीचे नहीं छिपें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।