झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, कई जिलों में येलो अलर्ट

करीब सवा महीने की मॉनसून में ही पूर्वी सिंहभूम में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हो गयी है.

By PRAVEEN | July 28, 2025 12:23 AM
an image

रांची. करीब सवा महीने की मॉनसून में ही पूर्वी सिंहभूम में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. अभी करीब दो महीने का मॉनसून बचा हुआ है. रांची, सरायकेला-खरसांवा और लातेहार में भी 900 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. राज्य के आठ जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है. पांच जिलों (साहेबगंज, पाकुड़, देवघर, लोहरदगा व गढ़वा) में बारिश सामान्य रही है, जबकि एक जिला (गोड्डा) ऐसा है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं, नौ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को संताल परगना क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मंगलवार को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा तथा पाकुड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को संताल परगना के जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार से बारिश में थोड़ी कमी आने का अनुमान है. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में छिटपुट बारिश हुई. रविवार को राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मौसम सामान्यत: साफ रहा. पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा झींकपानी में दर्ज की गयी, जहां करीब 75 मिमी बारिश हुई. संताल परगना के कई इलाकों में 60 से 70 मिमी तक बारिश हुई.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version